अमरीकी को जवाब देने की तैयारी में रूस,  बालटिक सागर में भेजे युद्धपोत

Wednesday, May 10, 2017 - 01:45 PM (IST)

मॉस्कोः रूस ने बालटिक सागर में जहां अमरीकी नौसैनिक युद्धपोत मौजूद हैं वहीं अपने युद्धपोतों को रवाना कर दिया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार रूस ने लिथुआनिया के तट के पास अपने तीन नौसैनिक युद्धपोत रवाना कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार रूस ने बालटिक सागर में स्थित अपने प्रभाव वाले समुद्री क्षेत्र के पास अमेरिकी लड़ाकू बेड़े पहुँचने पर लिथुआनिया के तट के पास अपने तीन नौसैनिक युद्धपोतों को रवाना कर दिया है।

इस बीच लिथुआनिया के सैन्य अधिकारियों ने घोषणा की है कि लिथुआनिया के पास समुद्र में रूसी जहाज़ों को देखा गया है। रूस की ओर से यह क़दम नेटो द्वारा हाल ही में की गई नई सैन्य गतिविधियों के बाद उठाया है। जानकारों का मानना है कि रूस पहले से ही नेटो और अमरीका की ओर से किसी भी प्रकार के ख़तरे से निपटने के लिए तैयार है। दूसरी ओर सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि रूस के नौसैनिक युद्धपोतों की बालटिक सागर में उपस्थिति इस क्षेत्र में अमरीका की अत्य़ाधुनिक मीज़ाइलों से लैस सैन्य जहाज़ों के प्रवेश पर मास्को की ओर से की गई जवाबी प्रतिक्रिया है।  

 

Advertising