अमेरिका और ईरान की जंग में कूदा रूस, कहा- अमेरिकी ड्रोन ने वायु सीमा का किया था उल्लंघन

Tuesday, Jun 25, 2019 - 06:31 PM (IST)

मॉस्को: रूस के सुरक्षा परिषद के प्रमुख ने कहा कि पिछले हफ्ते ईरान ने जो अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था वह ईरानी वायुसीमा में था। रूसी संवाद समितियों की रिपोर्ट के अनुसार रूसी सुरक्षा परिषद के प्रमुख निकोलाई पात्रुशेव ने यरूशलम में कहा कि रूसी विदेश मंत्रालय से मुझे सूचना मिली है कि अमेरिकी ड्रोन ईरान की वायु सीमा में था।


पात्रुशेव अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए यरूशलम में हैं। 19 जून को ईरान ने अमेरिकी जासूसी ड्रोन को मार गिराया था और इसके बाद से तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका बदला लेने के लिए ईरान पर हमला करने का आदेश दिया था लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया । 


ईरान ने जोर देकर कहा कि ड्रोन ने हरमुज के स्ट्रेट में उसके वायुसीमा का उल्लंघन किया था लेकिन पेंटागन ने ईरान के क्षेत्र में इसके प्रवेश से इनकार किया था। 

vasudha

Advertising