बम की धमकी मिलने के बाद रूस का विमान हवाई अड्डे पर वापस लौटा

Monday, Jan 27, 2020 - 04:57 PM (IST)

 

मॉस्कोःरूस के ध्वज वाहक एयरोफ्लोट का एक विमान सोमवार को बम की धमकी मिलने के बाद रूस के खाबरोवस्क में हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। हवाई अड्डे के एक प्रतिनिधि ने बताया कि "फ्लाइट 1713 के सोमवार दोपहर को खबारोव्स्क से उड़ान भरते ही बम की धमकी मिलते ही चालक दल ने लौटने का फैसला किया।

 

सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। विमान में 262 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य सवार थे ।" प्रतिनिधि के अनुसार चालक दल को एक संभावित बम खतरे के बारे में संदेश मिला था जिसके चलते विमान को लौटना पड़ा।

Tanuja

Advertising