रूस ने एस -400 मिसाइलों की खरीद पर की तुर्की के रुख की प्रशंसा

Monday, Apr 15, 2019 - 12:22 AM (IST)

मॉस्कोः रूस ने अमेरिका के विरोध के बावजूद रूसी एस -400 वायु रक्षा मिसाइलों की खरीद को लेकर रविवार को तुर्की के सख्त रुख पर प्रकाश डाला। तुर्की पर अमेरिकी दवाब को अभूतवूर्व बताते हुए रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमत्री पेसकोव ने रुस के टीवी प्रोग्राम में कहा कि रूस तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के रूख का स्वागत करता है, जो दोनों देशों को स्वतंत्र और कुशल वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने तुर्की द्वारा रुस एस-400 मिसाइलों की खरीद की आलोचना की थी, हालांकि पेंटागन ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने तुर्की जाने वाली एफ-35 लड़ाकू जेट विमानों की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। इसी बीच एर्दोगन और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने योजना के अनुसार तुर्की को एस-400 विमानों की आपूर्ति करने पर सहमति जताई। एस-400 विमान रुस का सबसे आधुनिक विमान माना जाता है जो लक्ष्य को 30 किमी की ऊंचाई से 400 किमी की दूरी तक वार कर सकता है। 

Pardeep

Advertising