Ukraine Conflict: ब्रिटिश पीएम ने किया अलर्ट, यूरोप में सबसे बड़े युद्ध की योजना बना रहा रूस

Sunday, Feb 20, 2022 - 12:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूस ‘‘1945 के बाद से यूरोप में सबसे बड़े युद्ध'' की योजना बना रहा है। बीबीसी ने रविवार को जॉनसन के हवाले से कहा, ‘‘सभी ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि रूस की यह योजना शुरू हो चुकी है।'' ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि खुफिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि रूस यूक्रेन की राजधानी को घेरकर हमला शुरू करने का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को मानव जीवन में भारी कीमत चुकाना पड़ सकता है।

 

बीबीसी ने बताया कि अमेरिकी सरकार के नवीनतम अनुमान के मुताबिक यूक्रेन की सीमा पर 1,69,000 से 1,90,000 के बीच रूसी सैनिक रूस और पड़ोसी देश बेलारूस की ओसे तैनात हैं। इन आंकड़े में पूर्वी यूक्रेन में विद्रोही भी शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन में रूसी आक्रमण की अभी भी संभावना है, इस पर जॉनसन ने कहानकि मुझे डर है और सबूत यही इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यों से यह पता चलता है कि रूस इस हमले की पहले से ही योजना बना चुका है।

Seema Sharma

Advertising