रूस ने इदलिब और अलेप्पो में तेज किए हवाई हमले

Sunday, Dec 25, 2016 - 01:35 PM (IST)

अम्मानः रूसी लड़ाकू विमानों ने सीरिया के अलेप्पो शहर से विद्रोहियों को पूरी तरह खदेडऩे के बाद विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के कई शहरों और अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार रूस ने उत्तरी पश्चिमी प्रांत के मुख्य शहरों बिनीश, सारकेब और जिस्र अल शकौर को निशाना बनाकर कल कम से कम 8 हवाई हमले किए। हमले में कई नागरिकों के हताहत होने की रिपोर्ट है।

रुसी और सीरियाई विमानों ने अलेप्पो शहर के बाकी हिस्सों से विद्रोहियों के हटने के 2 दिन बाद पश्चिमी इलाके और अलेप्पो के ग्रामीण क्षेत्र के दक्षिणी भाग में हमले किए। अलेप्पो से लगभग 14 किलोमीटर पश्चिम में स्थित खान अल असल में भी हमले किए गए। ऋतान और अंदान शहर में भी कई हमले किए गए। हमले में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया। अतारेब शहर में भी हमला किया गया। 
 

Advertising