ट्विटर पर रूस ने फिर से लगाया 50,000 डॉलर का जुर्माना

Saturday, Apr 09, 2022 - 07:12 AM (IST)

मॉस्कोः मॉस्को की टैगांस्की जिला अदालत ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी स्पूतनिक को बताया कि इस महीने की आखिर में होने वाली सुनवाई में ट्विटर के खिलाफ एक नए प्रोटोकॉल पर विचार किया जाएगा क्योंकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट अपने प्लेटफार्म से प्रतिबंधित सामग्री को हटाने में विफल रही है। 

अदालत ने कहा, रूसी प्रशासनिक संहिता के अनुच्छेद 13.41 के भाग 2 के तहत प्रोटोकॉल पर विचार 28 अप्रैल को किया जाएगा। ट्विटर पर रूसी कानून के तहत 4 मिलियन रूबल यानि कि 50,000 डॉलर का जुर्माना ठोका गया है। रूस में ट्विटर पर जुर्माने की राशि अब तक 819,875.69 डॉलर तक पहुंच गई है। 

Pardeep

Advertising