सीरिया में रचनात्मक साझेदार बने रूस: अमेरिका

Tuesday, Apr 24, 2018 - 01:59 AM (IST)

टोरंटो: अमेरिका ने रूस से सीरिया में शांति बहाली में बाध उत्पन्न करने पर रोक लगाने तथा सात वर्षों से जारी संघर्ष को समाप्त करने में ‘रचनात्मक साझेदार’ बनने की अपील की है।

अमेरिका के कार्यकारी विदेश मंत्री जॉन सुलिवान ने टोरंटो में जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिनों तक चली बैठक के समापन के मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज कहा,"रूस को सीरिया में एक रचनात्मक भागीदार होना चाहिए या उसे उत्तरदायी होना होगा।"

Pardeep

Advertising