Russia- टेकऑफ के लिए तैयार विमान के इंजन में लगी आग

Sunday, Jan 19, 2020 - 12:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  रूस के S7 एयरलाइंस के विमान के इंजनों में उस समय आग लग गई जब वह टेकऑफ के लिए तैयार था। कैमरैन की यात्रा पर जाने वाला रूस का यह विमान नोवोसिबिर्स्क में टॉल्माचेवो हवाई अड्डे पर दोपहर लगभग 1 बजे उड़ान भरने वाला था। जरा उस हालात का अंदाजा लगाइए जब सभी यात्री विमान में बैठ चुके थे और जहाज के पायलेट टेकऑफ करने के लिए इंजन स्टार्ट कर रहे हो, और इंजन के चालू होते ही आग लग जायें।

 

विमान में खिड़की की तरफ बैठा यात्री आग लगने के दौरान उसका वीडियो बनाता है और शोर मचाता है जिससे विमान टेकऑफ न कर पाएं। इसी के साथ जहाज में आग लगने की सूचना विमान के क्रु मेंबरों को भी दी जाती है जिससे वो भी एहतियात के लिए कदम उठा सकें। ये घटना आज दोपहर की है। स्पूतनिक  वेबसाइट पर इस खबर को प्रमुखता से कैरी किया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही विमान के चालक दल ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की, चंद मिनट में आग पर काबू पाया गया। इस घटना में सभी यात्रियों को А-321neo पर किसी तरह से चोट नहीं लगी। आग लगने के बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों को तुरंत उससे उतार दिया गया, उसके बाद इन सभी के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई। यात्रियों को वैकल्पिक आवास प्रदान किया गया, उसके बाद दूसरे विमान की व्यवस्था कर उनको उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। पश्चिम साइबेरियाई क्षेत्र के परिवहन अभियोजक कार्यालय ने मामले की जांच शुरू की है। 

Ashish panwar

Advertising