पाक चुनाव को लेकर अमरीका ने जताई चिंता

Saturday, Jul 21, 2018 - 05:53 PM (IST)

इस्लामाबादः अमरीका ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनावों में आतंकी संगठन लश्कर - ए - तैयबा से संबद्ध लोगों के खड़े होने पर चिंता व्यक्त की है। मीडिया में आई खबरों में यह बात कही गई। इसमें कहा गया कि अमरीका ने अपनी चिंताओं से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है । साथ ही यूरोपीय संघ ने भी पाकिस्तान से चुनावों के लिये ‘सुरक्षित और भयमुक्त स्थितियां’ बनाने को कहा है। "

डान अखबार के मुताबिक अमरीकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि लश्कर-ए -तैयबा को लेकर हमनें अपनी चिंताओं से बार-बार पाकिस्तानी सरकार को अवगत कराया है। इसमें लश्कर से जुड़े व्यक्तियों के चुनाव लडऩे की भी बात है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी निर्वाचन आयोग ने जून में मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के पंजीकरण को रद्द कर दिया था और इसकी वजह लश्कर से उसके संबंधों को बताया था। लश्कर अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। बयान में यह भी कहा गया कि विदेश विभाग ने अप्रैल में लश्कर की विदेशी आतंकवादी संगठन की स्थिति में भी बदलाव किया था जिससे एमएमएल को लश्कर के सहयोगी के तौर पर जोड़ा जा सके।            
 

Isha

Advertising