रूहानी ने नए ब्रिटिश PM जॉनसन को दी बधाई, रिश्ते सुधरने की उम्मीद जताई

Monday, Jul 29, 2019 - 04:02 PM (IST)

विएनाः ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिख उनके नेतृत्व में दोनों देशों के राजनयिक संबंध गहरे होने की उम्मीद जाहिर की है। रूहानी की वेबसाइट पर रविवार को जारी किए गए पत्र में ईरानी राष्ट्रपति ने जॉनसन को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी।
 

रूहानी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री के तौर पर 2017 में बोरिस का एकमात्र तेहरान दौरा और अब प्रधानमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में दोनों देशों के द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय संबंध और गहरे होंगे। बोरिस जॉनसन ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ईरान और ब्रिटेन के बीच अरब की खाड़ी में टैंकर विवाद और राजनयिक टकराव कायम है।

Tanuja

Advertising