रोमः बर्फबारी ने अस्त व्यस्त किया जीवन, टूटा 90 साल पुराना रिकार्ड

Tuesday, Feb 27, 2018 - 12:20 PM (IST)

रोमः सोमवार सुबह भारी बर्फबारी के कारण रोम में कई इंच तक बर्फ जम गई। बर्फबारी से लोगों को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा और स्कूलों को एहतियातन बंद करने के आदेश दिए गए।

हाड़ कंपा देने वाली बर्फीली हवा 'ब्युरेन' रविवार को इटली पहुंची, जिससे उत्तर क्षेत्र में भारी बर्फबारी से कुछ क्षेत्रों में तापमान शून्य से 20 डिग्री तक नीचे चला गया।

बर्फीली हवा सोमवार को केंद्रीय इटली और रोम पहुंची, जहां वर्ष 2012 से ही भारी बर्फबारी नहीं हुई थी। बर्फबारी के बाद यातायात संबंधी दिक्कतों के बावजूद, स्थानीय लोग और पर्यटक इस असमय हुई बर्फबारी का आनंद उठाने लगे। रिपोर्ट के अनुसार, 'नागरिक सुरक्षा कार्यकारी समिति ने बताया कि राजधानी में ठंडी हवा की स्थिति कम से कम 36 घंटों तक रहेगी।'

सड़कों पर जमे बर्फ को हटाने के लिए दमकल कर्मियों को लगाया गया है और अभी तक यहां से किसी भी विमान के परिचालन को स्थगित करने की सूचना नहीं मिली है। विमानों के देरी से परिचालन की सूचना हालांकि प्राप्त हुई है और संबंधित यात्रियों को अपने विमान कंपनियों से संपर्क करने के लिए कहा गया है।


 

Advertising