अपनी रैलियों में हमारे गाने इस्तेमाल करना बंद करें ट्रंप: रोलिंग स्टोन्स

Thursday, May 05, 2016 - 12:48 PM (IST)

लंदन : गायक मिक जैगर और उनके बैंड के अन्य साथियों ने डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम के अधिकारियों से कहा है कि वह ट्रंप के प्रचार मुहिम समारोहों में उनके संगीत का इस्तेमाल करना बंद करें । गार्जियन ऑनलाइन के अनुसार इंडियाना प्राइमरी चुनाव जीतने के साथ ही ट्रंप का अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना व्यावहारिक रूप से तय हो गया है । उन्होंने जीत के भाषण के दौरान रोलिंग स्टोन्स का 1981 में रिलीज हुआ गीत ‘‘स्टार्ट मी अप’’ बजाया था ।

बैंड के सदस्य इस बात से स्पष्ट रूप से नाखुश हैं और उन्होंने कानूनी टीम से कहा कि वह ट्रंप की प्रचार मुहिम को स्टोन्स के गीतों का इस्तेमाल करने से रोके । एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘द रोलिंग स्टोन्स ने ट्रंप की मुहिम को अपने गाने इस्तेमाल करने की अनुमति कभी नहीं दी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अनुरोध किया है कि वे गानों का इस्तेमाल तत्काल रोक दें ।’’ ट्रंप ने मुहिम के संगीत के तौर पर स्टोन्स के गानों का इस्तेमाल पहली बार नहीं किया है । इससे पहले भी उन्होंने रैलियों में ‘‘लाइक यू कांट ऑलवेज गेट व्हाट यू वांट’’ और ‘‘ब्राउन शुगर’’ गीत बजाए थे । 

Advertising