ट्रंप के पूर्व सलाहकार को पत्रकारों से पंगा लेना पड़ा महंगा

Monday, Oct 30, 2017 - 04:10 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार को पत्रकारों से पंगा लेना महंगा पड़ गया।  ट्विटर ने एक निजी न्यूज चैनल के कई पत्रकारों को धमकी देने पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार रोजर स्टोन के ट्विटर खाते को बंद कर दिया है।

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य और ट्रंप के लंबे समय से मित्र रहे स्टोन ने एक निजी चैनल पर शुक्रवार रात को प्रसारित एक रिपोर्ट से नाराज होकर द्वेषपूर्ण तरीके से पत्रकारों की आलोचना की थी। 

इस रिपोर्ट पर बिफरे स्टोन ने 'न्यूयार्क टाइम्स' के स्तंभरकार चार्ल्स ब्लो सहित जेक टैपर, बिल क्रिस्टल, कार्ल बर्नस्टीन, डॉन लेमन और एना नावारो व चैनल के कई एंकरों व संयोजकों पर हमला बोल दिया। स्टोन ने लेमन की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अभिमानी झूठ बोल रहा है...कम बुद्धि वाला अभिमानी पार्टीबॉय. झूठी खबरें।" 

Advertising