इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर रॉकेट से हमले

Saturday, Mar 14, 2020 - 03:55 PM (IST)

 बगदाद: इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उत्तरी बगदाद में अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों के ठिकानों पर रॉकेट से हमले किए गए। इसी तरह का हमला कुछ दिनों पहले हुए था जिसमें दो अमेरिकी सहित तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। पहचान गुप्ता रखने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि कैंप ताजी में हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

 

उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन रॉकेट ठिकाने पर दागे गए जिनमें से कुछ गठबंधन सैनिकों के आवास पर और कुछ हवाई पट्टी पर गिरे जिसका इस्तेमाल इराकी सेनाएं करती हैं। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में इराक में मौजूद अमेरिकी सेनाओं पर हमले के बाद बुधवार को सबसे घातक हमला ताजी पर किया गया।

 

हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौत हुई थी और जवाबी कार्रवाई की वजह से इराक युद्ध के मुहाने पर पहुंच गया था। रॉकेट हमले के जवाब में अमेरिका ने दक्षिणी इराक में मौजूद मिलिशिया के ठिकाने पर हवाई हमले किए जिसमें पांच इराकी सुरक्षा कर्मी और नागरिक मारे गए।  

Tanuja

Advertising