अमरीकी रक्षा मंत्री के काबुल पहुंचते ही हमला, एयरपोर्ट के पास दागे गए 30 रॉकेट

Wednesday, Sep 27, 2017 - 02:20 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान दौरे पर गए अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल पहुंचने के ठीक बाद यहां के एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला हो गया । अफगानिस्तान न्यूज के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि मैटिस के पहुंचने के कुछ ही देर बाद यहां एक के बाद एक 30 रॉकेट दागे गए।  इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। तालिबान ने कहा कि उसका निशाना अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस थे। 

न्यूज एजैंसी एएफपी के मुताबिक हामिद करजई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जिम मैटिस की फ्लाइट लैंड करने के कुछ देर बाद ही यहां एक रॉकेट आकर गिरी। इसके बाद देखते ही देखते करीब 30 रॉकेट यहां आकर गिरे। फिलहाल इस राकेट हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।  लेकिन एयरपोर्ट से सारी उड़ानें रोक दी गईं हैं वहीं इसे तुरंत खाली करवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि  मैटिस आज ही भारत दौरे के बाद अफगानिस्तान पहुंचे हैं। ट्रंप के प्रशासन संभालने के बाद किसी अमरीकी कैबिनेट मंत्री का यह पहला अफगानिस्तान दौरा है। अफगानिस्तान का उनका दौरा पहले से प्रस्तावित नहीं था।

 

Advertising