यमन: अदन के गवर्नर की रॉकेट हमले में मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी(Pics)

Sunday, Dec 06, 2015 - 02:59 PM (IST)

सना: यमन के दक्षिणी शहर अदन के गवर्नर मोहम्मद साद के काफिले पर रविवार को रॉकेट से हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक, हमले में गवर्नर की मौत हो गई है। हलांकि अभी तक हमला करने वाले का पता नहीं चल पाया है। सिक्युरिटी सूत्रों के मुताबिक, साद के अलावा उनके आठ बॉडीगाड्र्स भी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जाफर मोहम्मद साद के काफिले पर शहर के तवाही इलाके में एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला हुआ। बता दें कि राजधानी सना समेत उत्तरी यमन के कई हिस्सों पर हाउती विद्रोहियों का कब्जा है। हाउती विद्रोही शिया मुसलमान हैं। उन्हें ईरान का सपोर्ट हासिल है।

ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब यमन के लिए यूएन एन्वॉय ने शनिवार को देश के राष्ट्रपति मंसूर हादी से मुलाकात की थी। यमन में बीते एक साल से सिविल वॉर चल रहा है। 

Advertising