शख्स ने 30 सालों से संभाल रखा था एक पत्थर, कीमत सामने आई तो उड़े होश

Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:19 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका का रहने वाला एक शख्स जिसे पत्थर समझकर उसका इस्तेमाल दरवाजा बंद करने में करता रहा, वह जांच में बेशकीमती उल्कापिंड निकला। दरअसल मिशिगन में रहने वाला एक शख्स 30 साल तक 10 किलो के पत्थर के एक टुकड़े का इस्तेमाल  दरवाजा बंद करने के लिए करता था। उसे अब जाकर पता चला कि यह पत्थर नहीं बल्कि उल्कापिंड है जिसकी कीमत भी लाखों में है। इस शख्स को यह उल्कापिंड उस वक्त मिला जब 1988 में उसने अपनी संपत्ति बेची थी।

उल्कापिंड के पुराने मालिक ने जानकारी दी कि 1930 के दशक की एक रात यह पत्थर खेत में खुदाई के दौरान मिला. उस समय वह गर्म था. नए मालिक ने बताया कि मुझे यह पत्थर सही लगा और मैं इसका प्रयोग दरवाजे में लगाने के लिए करने लगा। कुछ समय पहले मेरे दिमाग में आया कि इस पत्थर की कीमत का पता लगाया जाए। इसके बाद इस पत्थर को मिशिगन यूनिवर्सिटी ले गया।

यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी की प्रोफेसर मोनालिसा सर्बेस्कु पहले तो इसका आकार देखकर चौंक गईं। इसके बाद पत्थर का एक्सरे फ्लोरोसेंस से परीक्षण कराने का फैसला किया गया । 

प्रोफेसर ने बताया कि मैंने इतना कीमती पत्थर जिंदगी में पहली बार देखा था।  मुझे पहले लगा कि हमारे सौरमंडल का कोई टुकड़ा टूटकर मेरे हाथ में आ गया। आमतौर पर उल्कापिंड में 90 से 95 प्रतिशत तक लोहा होता है। उल्कापिंड के पुराने मालिक ने बताया कि उसने मिशिगन से 48 किमी दूर एडमोर स्थित माउंट प्लीसेंट के पास स्थित अपना खेत एक किसान को बेचा था। 
 

Isha

Advertising