कोस्टा रिका में 30 वर्षाें बाद रोबस्टा कॉफी का होगा उत्पादन

Saturday, Feb 10, 2018 - 05:34 AM (IST)

सैन जोस: मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका में 30 वर्षाें के बाद रोबस्टा कॉफी का उत्पादन शुरु होगा। कृषि मंत्रालय के मुताबिक इसके साथ ही इस कॉफी का उत्पादन करने वाले क्षेत्र के अन्य देशों के साथ कोस्टा रिका भी शामिल हो जाएगा। 

पिछले 30 वर्षाें से प्रतिबंधित यह कॉफी अरबिका पौधों की तुलना में बीमारियों तथा बढ़ते तापमान का अधिक कारगर प्रतिरोधक है। मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि मंत्रालय ने एक प्रस्ताव जारी किया है जिसमें रोबस्टा की विभिन्न किस्मों के उत्पादन को इजाजत दे दी गई है। हालांकि इसके प्रभावी होने से पूर्व राष्ट्रपति लुइस गुइलर्माे सोलिस को इसपर हस्ताक्षर करना बाकी है। 

Advertising