इस रेस्तरां में खाना परोसने का काम करते है रोबोट, देखिए Video

Sunday, Aug 26, 2018 - 03:18 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः नेपाल की राजधानी काठमांडू में लांच हुए एक नए रेस्तरां की सर्विस इन दिनों लोगों को खूब लुभा रही है। इस रेस्तरां की खासियत है कि यहां ग्राहकों को वेटर की जगह रोबोट खाना परोस रहे हैं। इस रेस्तरां का स्लोगन है- 'व्हेयर फूड मीट्स टेक्नोलॉजी' (जहां भोजन और तकनीक का मिलन होता है)।

'द नाउलो रेस्तरां' (नेपाली में नया को नाउलो कहते हैं) में वेटर और सहायक की जगह पांच रोबोट काम करते हैं। उनमें से तीन रोबोट के नाम जिंजर हैं और दो के नाम फेरी हैं।इन्हें नेपाल की कंपनी पाइला टेक्नोलॉजी के द्वारा डिजाइन किया गया है।

इस कंपनी के 6 युवा इंजीनियर ने इसे बनाया है जो रोबोटिक्स और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस तकनीक में माहिर हैं। रेस्तरां में एक टैबलेट पर डिजिटल रूप में मेन्यू दिया गया है जहां से ऑर्डर प्लेस किया जाता है जो सीधे रेस्तरां के किचन तक पहुंच जाता है। जब डिश बन कर तैयार हो जाता है तो रोबोट उन्हें किचन से उठाकर कस्टमर के टेबल तक लाकर देता है। दिलचस्प बात ये है कि रोबोट जोक्स भी करता है और अंग्रेजी और नेपाली भाषा में कुछ बेसिक सवालों के जवाब भी देता है।
 

Isha

Advertising