घरेलू काम में हाथ बंटाने के लिए वैज्ञानिक कर रहे वर्चुअल एजैंट तैयार

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 01:14 PM (IST)

बोस्टनः दुनियाभर के वैज्ञानिक  हमारा जीवन बेहद  आसान बनाने के लिए हर यत्न कर रहे हैं। वर्तमान में कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो और अमरीका स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (MIT) के वैज्ञानिकों की टीम  आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस (कृत्रिम बुद्धिमता (एआई)) और रोबोटिक्स के क्षेत्र में विकास करने में लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में वैज्ञानिक एक खास एआई प्रणाली पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए ऐसे वर्चुअल एजेंटों को तैयार किया जा रहा है, जो घर के लगभग हर काम में इंसानों का हाथ बंटाने के लिए रोबोट को तैयार करेंगे। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस प्रणाली के जरिएभावी रोबोट्स को तैयार करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

 वैज्ञानिकों ने विभिन्न गतिविधियों के जरिये करीब तीन हजार प्रोग्राम तैयार किए हैं, जिसे आगे चलकर कंप्यूटर को समझाने के लिहाज से उपकार्यों यानी सबटास्क में बांटा जा सकता है। वैज्ञानिकों ने इस सिस्टम का नाम वर्चुअलहोम रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News