पाकिस्तान में हुए बम विस्फोट में 19 घायल

Wednesday, Jan 04, 2017 - 02:06 PM (IST)

पेशावर:पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत में सड़क किनारे एक पुलिस वैन में आज हुए एक बम विस्फोट में 5 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 19 लोग घायल हो गए।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,वैन को उस समय निशाना बनाया गया जब वह अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत कबाइली क्षेत्र के एक प्रवेश द्वार डेरा इस्माइल खान में नियमित गश्त पर थी।

पुलिस ने बताया कि 19 घायलों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि सर्कुलर रोड पर स्थित जनरल बस स्टैंड पर बम रखा गया था।इस बम का वजन पांच से सात किलोग्राम था।सभी घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी के बाद साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।   आतंकवादियों के पास धन पहुंचने को रोकने के लिए ठोस प्रयासों के बाद कबाइली इलाकों में होने वाली श्रृंखलाबद्ध आतंकी घटनाओं में हाल के वर्षों में कमी आई है। हालांकि आतंकवादी समूह अभी भी विशेषकर उत्तर-पश्चिम में बीच-बीच में आतंकी हमलों को अंजाम देते रहे हैं।

Advertising