PAK में कर्फ्यू जैसे हालात, 50 हजार जवान किए गए तैनात

Sunday, Oct 30, 2016 - 04:31 PM (IST)

इस्लामाबाद: इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने 2 नवंबर को इस्लामाबाद बंद करने का ऐलान किया है।दरअसल इमरान की पार्टी इस दिन पाक पी.एम नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। शरीफ का नाम पनामा पेपर्स लीक मामले में आने के बाद इमरान की पार्टी ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।


इमरान खान को गिरफ्तार करने की तैयारी 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,पाक पुलिस ने शनिवार को रावलपिंडी में प्रदर्शन कर रहे इमरान समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इमरान खान के घर को घेर लिया है, ताकि बाहर निकलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।


पाक में कर्फ्यू जैसा माहौल 
पाक में कर्फ्यू जैसा माहौल लग रहा हैं, इस्लामाबाद जाने वाले सारे रास्ते ब्लॉक कर  रोड पर कंटेनर रख दिए गए हैं। रैली को रोकने के लिए शरीफ सरकार ने 50 हजार जवान तैनात किए हैं। बता दें कि इमरान की रैली का असर पाक शेयर मार्केट पर पड़ रहा है जिसके चलते 20 अक्टूबर से अब तक शेयर मार्केट को 400 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
 

Advertising