बकिंघम महल के बाहर की सड़कें बंद

Wednesday, Dec 21, 2016 - 05:19 PM (IST)

लंदन : बर्लिन में ट्रक हमले में 12 व्यक्तियों की मौत की घटना के बाद बकिंघम महल के सामने की सड़कें गार्ड बदलने के प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम के दौरान बंद रहेंगी। मध्य लंदन स्थित ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के आवास के प्रवेश द्वार के बाहर इस सैन्य कार्यक्रम को देखने के लिए भड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुटती है और पूर्व में इसके दौरान केवल कुछ यातायात बाबंदी होती थी। 

लंदन की मेट्रोपालिटन पुलिस ने कहा कि पर्याप्त सैन्य कर्मियों की मौजूदगी वाले इस प्रतिष्ठित स्थान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सड़कें बंद करना एक ‘‘आवश्यक एेहतियात’’ है।  सड़कें बंद करने की योजना 3 महीने की अवधि के लिए ट्रायल के तौर पर बनाई गई है। यह फैसला जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में एक ट्रक हमले के बाद किया गया जिसमें 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।  

Advertising