टैक्स विवाद में फंसे ऋषि सुनक ने PM बोरिस से किया आग्रह- मामले की कराई जाए स्वतंत्र समीक्षा

Monday, Apr 11, 2022 - 07:00 PM (IST)

 लंदनः  टैक्स विवाद में फंसे ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मंत्री के तौर पर उन्होंने जो भी घोषणाएं की हैं उनकी समीक्षा एक स्वतंत्र सलाहकार से समीक्षा करवायी जाएं। सुनक ने यह कदम उनके परिवार से जुड़े  टैक्स मामलों को लेकर उपजे विवाद के बीच उठाया है। भारतीय मूल के वित्त मंत्री की पत्नी अक्षता मूर्ति के भारत में कर व्यवस्था को लेकर विवाद है जिसे लेकर उनपर राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं और सुनक उनका मुकाबला कर रहे हैं। विपक्ष ने सुनक के आर्थिक मामलों को लेकर भी आरोप लगाए हैं।

 

वित्त मंत्री ने रविवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें यकीन है कि हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य क्रिस्टोफर गेइट की ओर से जाने वाली समीक्षा से इस मामले में सपष्टता आएगी। गेइट मंत्रियों के हितों पर स्वतंत्र सलाहकार हैं। सुनक ने जॉनसन को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि जनता उन्हें दिए गए जवाब पर भरोसा रखे और इसे हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि यह जवाब पूरी तरह से स्वतंत्र हों, बिना किसी पक्षपात के। उन्होंने कहा, “ मैं चाहूंगा कि लॉर्ड गेइट अपने सभी निष्कर्ष सार्वजनिक करें। मुझे यकीन है कि मेरे द्वारा की गई (वित्तीय) घोषणाओं की समीक्षा साबित करेगी कि सभी प्रासंगिक सूचनाओं की उचित रूप से घोषणा की गई थी।

 

Tanuja

Advertising