ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने ऋषि सुनक ने रूस पर बैंकिंग प्रतिबंध लगाए

Monday, Feb 28, 2022 - 05:42 PM (IST)

लंदन: बैंक ऑफ इंग्लैंड के साथ-साथ ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के जवाब में सेंट्रल बैंक ऑफ रशियन फेडरेशन (सीबीआर) को सोमवार को निशाना बनाते हुए और अधिक आर्थिक प्रतिबंध लगाये जाने की योजना की घोषण की। वित्त विभाग ने कहा है कि ब्रिटेन का यह कदम सीबीआर को अपने विदेशी भंडार को बढ़ाने से रोकने और रूसी मुद्रा रूबल को कमजोर करने के लिए है।

 

ये विदेशी मुद्रा भंडार पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के प्रभाव को कम करता है। इस योजना के तहत ब्रिटिश नागरिक एवं कारोबारी रूस के सेंट्रल बैंक, इसके मंत्रालय और इसके वित्तीय संस्थानों के साथ लेनदेन करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। सुनक ने कहा, ‘‘ये उपाय यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले के जवाब में गम्भीर आर्थिक प्रतिबंधों के इस्तेमाल के प्रति हमारा संकल्प प्रदर्शित करते हैं।''

 

भारतीय मूल के वित्त मंत्री सुनक ने कहा, ‘‘हम अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ एक बार फिर कदम से कदम मिलाकर अमेरिकी और यूरोपीय सहयोगियों के साथ त्वरित समन्वय में इस कार्रवाई की घोषणा कर रहे हैं, जो रूस पर गम्भीर प्रतिबंध लगाने और उसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से काटने के लिए हमारे दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है।'' बैंक ऑफ इंग्लैण्ड के गवर्नर एंड्रयू बेले ने कहा, ‘‘बैंक ऑफ इंग्लैण्ड रूस के कदम के समर्थन में कोई और सभी प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा।''

Tanuja

Advertising