नस्लीय अल्पसंख्यक हस्तियों को ब्रिटिश सिक्कों पर स्थान देने पर विचार कर रहे हैं ऋषि सुनक

Sunday, Jul 26, 2020 - 08:19 PM (IST)

लंदनः ब्रि​टेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रि​टेन की विविधता का जश्न मनाने के लिए जातीय अल्पसंख्यक समुदाय के प्रभावशाली लोगों को देश के सिक्कों पर जगह दिए जाने के प्रस्ताव पर कथित रूप से विचार कर रहे हैं। ‘संडे टेलीग्राफ' के अनुसार राजशाही टकसाल को कुछ प्रस्ताव तैयार करने के लिए एक योजना सौंपी गई हैं। दरअसल इतिहास की प्रभावशाली, अश्वेत, एशियाई और जातीय अल्पसंख्यक हस्तियों को कुछ सिक्कों पर जगह देने के लिए ‘‘राष्ट्र की सेवा'' मुहिम के संबंध में भारतीय मूल के वित्त मंत्री सुनक का नाम आया है।

जिन हस्तियों के नामों की चर्चा है उनमें द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले जासूस इनायत खान हैं और वीरता के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान प्रतिष्ठित विक्टोरिया क्रॉस पाने वाले ब्रिटिश इंडियन आर्मी के पहले सैनिक खुदादाद खान हैं। यह अभियान चला रही कंजर्वेटिव पार्टी की भारतीय मूल की उम्मीदवार जेहरा जैदी ने सुनक को एक पत्र लिखकर कहा है,‘‘ हम अश्वेतों, एशियाई और अन्य नस्लीयों द्वारा सैन्य एवं असैन्य मोर्चे पर राष्ट्र के लिए की गयी सेवा को विषयवस्तु के रूप में प्रस्ताव में रखते हैं।'' 

पत्र में कहा गया है कि, ‘‘ यह विषय वस्तु लोगों को एकजुट करेगा खासकर अब जब देश इस महामारी के दौरान आपस में एकसाथ आया है और सामूहिक रूप से हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में जातीय कर्मियों के साहसिक कार्यों को स्वीकार किया जा रहा है।'' अर्थ विषयों से संबद्ध एक अन्य मंत्री जॉन ग्लेन ने ‘द संडे टेलीग्राफ' से कहा कि सुनक इस ‘समयोजित प्रस्ताव' के ‘काफी पक्ष में हैं।

Pardeep

Advertising