आतंकी ने खोला ढाका हमले का ये राज

Sunday, Oct 30, 2016 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली:ढाका के गुलशन कैफे में जुलाई में हुए हमले में एनआईए की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस हमले में भारत में बनाई गईं राइफिलों का इस्तेमाल हुआ था। 


दरअसल कोलकाता एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तार हुए आतंकी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि राइफल तैयार करने में पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने मदद की थी।आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान में बंदूक बनाने वाले ने मुंगेर के बंदूक बनाने वाले को राइफल बनाने की ट्रेनिंग दी थी।बॉर्डर के साथ लगते इलाके में एके-22 राइफल बनाए गए थे जिसके बाद इन हथियारों को ढाका पहुंचाया गया था और हमले में इनका इस्तेमाल किया गया था।

गौरतलब है कि ढाका में एक कैफे में हुए हमले में हथियार बंद हमलावरों ने 20 बंधकों की हत्या कर दी थी जिसमें ज्यादातर विदेशी नागरिक थे, जिनमें ज्यादा जापानी या इतालवी हैं। मरने वालों में एक भारतीय लड़की भी शामिल है।

Advertising