ये है रियल लाईफ आयरनमैन, पक्षी की तरह भरता है उड़ान (देखें वीडियो)

Thursday, May 03, 2018 - 12:31 PM (IST)

सिडनीः अब लोगों ने किसी इंसान को सिर्फ फिल्मों में पक्षियों की तरह उड़ान भरते देखा होगा लेकिन फिल्मी आयरन मैन की तरह रियल लाईफ में भी एक एेसा इंसान है जो आसमान में उड़ान भर सकता है। रियल लाइफ के इस आयरनमैन का नाम हा रिचर्ड ब्राउनिंग से। लोग इन्हें आयरनमैन कहते हैं। यह अपने शरीर पर जेट इंजन के विभिन्न हिस्सों को जोड़कर एक पक्षी की तरह उड़ान भरते हैं।


रिचर्ड ब्राउनिंग ने GISEC सिक्योरिटी एंड टैक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में अपनी यह अद्‍भुत प्रतिभा दिखाई। उन्होंने कार पार्क में एक ऊंची उड़ान भरकर लोगों को दिखाई। साथ ही उन्होंने सुरक्षित रूप से लैंडिंग भी की। रिचर्ड ब्राउनिंग एक विशेष सूट Daedalus के जरिए उड़ान भरते हैं।  रिचर्ड ब्राउनिंग के इस कारनामे के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्‍स में भी शामिल किया गया है। 
 

Tanuja

Advertising