पार्क में चोरी से घुसा शिकारी, हाथी ने रोंदा, शेरों ने बनाया निवाला

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 01:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डैस्कः रविवार को दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में बिना अनुमति चोरी से घुसे एक शिकारी को अपनी जान से हाथ धोने पड़ गए। इस गैंडा शिकारी को पहले हाथी ने रौंद दिया, इसके बाद शेरों ने उसे अपना निवाला बना लिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि, मारे गए शिकारी के साथी ने उसके परिवार को बताया कि 2 अप्रैल को हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकारी के परिजनों ने इसकी सूचना पार्क के कर्मचारियों को दी, जिसके बाद एक खोजी दस्ता द्वारा उसका शव तलाशने का प्रयास किया गया, लेकिन दो दिन बाद सिर्फ मानव खोपड़ी और पायजा उनके हाथ लगा।

पार्क के प्रबंध कार्यकतार् ने मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा कि क्रूगर नेशनल पार्क में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने का निर्णय सही नहीं था, यह घटना इस बात का प्रमाण है कि यह कितना घातक साबित हो सकता है। क्रूगर नेशनल पार्क में गैरकानूनी रूप से शिकार की घटना आए दिन होती रहती है। एशियाई देशों में गैंडे की सींग की मांग सबसे ज्यादा रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News