आईएस को लेकर रेक्स टिलरसन ने दिया ये बयान

Tuesday, Feb 13, 2018 - 10:51 PM (IST)

कुवैत: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अमेरिका और उसके सहयोगियों का एक बड़ा अभियान समाप्त होने से यह नहीं माना जाना चाहिए कि आतंकवादी संगठन पर स्थाई जीत मिल गई है। 

टिलरसन ने कुवैत में आईएस के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया के मुक्त कराए गए इलाकों की स्थिरता के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।  

Advertising