वाशिंगटन में 29 मई से हटेंगी पाबंदियां

Thursday, May 28, 2020 - 03:38 AM (IST)

वाशिंगटनः वाशिंगटन डीसी की मेयर मुरियल बोसेर ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के कारण घर पर रहने के फैसले को 29 मई से हटाने का फैसला ले रही हैं। बोसेर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा, ‘‘मैं मेयर होने के नाते घर पर रहने के निर्देश को हटाने का फैसला कर रही हूं और 29 मई से वाशिंगटन में गतिविधियां शुरु करने का पहला चरण शुरु होगा।'' 

मेयर ने बताया कि पहले चरण में गैर-जरुरी दुकानों को भी खोलने की मंजूरी होगी लेकिन रेस्टुरेंट को सिर्फ डिलिवरी देने की मंजूरी होगी जबकि नाई की दुकानों में भी केवल मंजूरी मिलने वाले व्यक्ति को जाने दिया जाएगा। उन्होंने साथ कहा कि स्कूल, मनोरंजन केंद्र, टीम के खेल सहित अन्य गैर-जरूरी इनडोर सुविधाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि वाशिंगटन में कोरोना के अब तक 8406 मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है। 

Pardeep

Advertising