रिसर्च में दावा: ये तकनीक बता देगी कब तक जीएंगे आप

Saturday, Jan 19, 2019 - 03:00 PM (IST)

लंदन: सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कई एप द्वारा लोगों के मरने की तारीख के साथ-साथ कई तरह के पूर्वानुमान लगाए जाते हैं। ज्यादतर लोग इस एप में दिलचस्पी भी दिखाते हैं और फेसबुक पर इसके रिजल्ट भी शेटर करते हैं। इसी को लेकर वैज्ञानिकों ने एक नया शोध किया है जिसके अनुसार, डीएनए का विश्लेषण करने से यह अनुमान लगाने में मदद मिल सकती है कि कोई व्यक्ति कितना लंबा जिएगा या कितनी जल्दी मर जाएगा। ब्रिटेन में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने जीवनकाल को प्रभावित करने वाले आनुवांशिक परिवर्तनों के संयुक्त असर का अध्ययन करके एक स्कोरिंग सिस्टम विकसित किय।

यह शोध पत्रिका लाइफ में प्रकाशित हुआ है। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के अशर इंस्टीट्यूट के पीटर जोशी ने स्कोरिंग सिस्टम के आधार पर कहा, ‘‘अगर हम जन्म के समय या बाद में 100 लोगों को चुनते हैं और अपने जीवनकाल स्कोर का इस्तेमाल कर उन्हें दस समूहों में बांटते हैं तो सबसे नीचे आने वाले समूह के मुकाबले शीर्ष समूह के लोगों की जिंदगी पांच साल ज्यादा होगी।''शोधकर्ताओं ने पांच लाख से अधिक लोगों के आनुवांशिक डाटा के साथ-साथ उनके माता-पिता की जीवन अवधि के रिकॉर्डों का भी अध्ययन किया।

Tanuja

Advertising