300 फुट ऊंचे टॉवर पर चढ़े शख्स को आया चक्कर, ऐसे बचाई जान(Video)

Wednesday, Jul 05, 2017 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के वर्रसेस्टर कैथड्रल चर्च के 300 फुट ऊंचे टावर से 53 वर्षिय एक शख्स की जान बचाई गई। फिल्म की शूटिंग के दौरान उस शख्स को चक्कर आ गए और वह वहीं पर लटक गया। इसके बाद तुरंत ही इमरजेंसी टीम को बुलाया गया लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह थी कि टावर की सीढिय़ां बहुत ही संकरी हैं जिस पर चढ़कर उस शख्स को नीचे नहीं लाया जा सकता था। टीम में शामिल सदस्यों ने हेलीकॉप्टर से मदद लेने का फैसला किया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से हेलीकॉप्टर काफी देर तक टावर के ऊपर मंडराता रहा इसके बाद एक रस्सी की मदद से बचाव टीम का एक सदस्य नीचे उतरा और उस शख्स को हवा में ही उठाकर एबुंलेस तक ले जाया गया। कैथड्रल चर्च की ओर से ट्विटर पर बचाव टीम को धन्यवाद कहा गया और साथ में एक फोटो भी शेयर की। बचाव टीम के सदस्य ने कहा कि यह अभियान में काफी अनोखा था और लेकिन जब हम एक बार उस निश्चित जगह पर पहुंच गए तो सब कुछ काफी सरल हो गया था।

 

 

 

 

Advertising