चीन में इमारतें गिरीं, मलबे में दबे 9 लोग (Pics)

Thursday, Feb 02, 2017 - 05:34 PM (IST)

बीजिंग:पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के एक औद्योगिक शहर में चार आवासीय इमारतों के ढह जाने से कम-से-कम 9 लोग मलबे में दब गए।चार और पांच मजिलों वाली ये इमारतें वानजाउ के दहुई गांव में स्थित थीं। 


सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के मुताबिक घटना के बाद शहर और काउंटी की सरकारों ने पुलिस अधिकारियों, दमकलकर्मियों और चिकित्सकाकर्मियों की एक संयुक्त आपात प्रतिक्रिया दल की त्वरित तैनाती की है।एक बचावकर्मी ने बताया कि घटनास्थल का दृश्य एेसा है,मानो भूकंप के कारण इमारतें गिरी हों।उन्होंने बताया,‘‘हम लोगों को बहुत सावधानी से काम करना है क्योंकि इमारतों का मलबा एेसे घरों से सटा है, जो अब भी खड़े हैं। जांचकर्ता घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। 

Advertising