रिपब्लिकन अध्ययन समिति ने कहा- मूर्ख न बने बाइडेन प्रशासन

Thursday, Sep 09, 2021 - 10:50 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सांसदों ने अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार बनाने की तालिबान की घोषणा पर घोर आपत्ति जताई है। रिपब्लिकन अध्ययन समिति ने कहा कि मूर्ख मत बनिए। तालिबान सरकार में कोई भी उदारवादी नहीं है। यह आतंकवादियों की, आतंकवादियों द्वारा और आतंकवादियों के लिए सरकार है। यह समिति प्रतिनिधिसभा में विपक्षियों का सबसे बड़ा कॉकस है और जिम बैंक्स इसके प्रमुख हैं। 

सांसद टिम बुचेट ने कहा कि तालिबान के मंत्रिमंडल में ग्वांनतेनामो बे जेल के कैदी, आतंकवादी और अलकायदा तथा हक्कानी नैटवर्क जैसे आतंकवादी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान सरकार चलाने के अपने तौर-तरीकों तथा कट्टरपंथी मान्यताओं को त्यागने का कोई इरादा नहीं रखता।
 

vasudha

Advertising