सेवा ट्रस्ट यू.के.देगा भारतीय बच्चों को मुफ्त शिक्षा

Monday, Jan 30, 2017 - 02:46 PM (IST)

लंदन:बेडफोर्ड के पंजाब रेस्टोरेंट पर सेवा ट्रस्ट यू.के.द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यू.के को आधाकारिक तौर पर लांच भी किया गया । समागम में इंग्लैंड के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें भारतीय हाई कमीशन के कौसंलर डी.पी सिंह,बैरोनेस बारबरा यंग मैंबर अॉफ कैम्पसटन कौंसलर कार्ल मेडर,पॉल फ्यूलर चीफ अधिकारी बेडफोर्ड कौंसलर कूलीन अटकिनस,कौंसलर स्टीवन मून ,डा.सतीष कृष्णामूर्ति, ब्रह्मदेव पाण्डे ,श्री मंजीत सिंह व जगतवाणी के संपादक मनोज खन्ना आदि शामिल थे ।


इस अवसर पर श्री सुरजीत छंजू ने बताया कि उन्होंने विभिन्न चैरिटियों को बहुत सहायता की है परंतु सेवा ट्रस्ट चैरिटी का शुभारंभ इसलिए किया गया ताकि वे भारत के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर सकें उन्होंने अपने हरियाणा के गांव अजीत नगर में लगभग 7 किले जमीन ट्रस्ट को दान में दी है। जहां हरियाणा के शिक्षा मंत्री द्वारा 26 फरवरी को गुरूद्वारा और फ्री स्कूल का शिलान्यास किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि इस स्कूल में बच्चों को मुफ्त शिक्षा और यूनीफार्म के इलावा उनके रहने की व्यवस्था भी की जाएगी।ट्रस्ट के चेयरमैन चरणसिंह सेखों ने बताया कि वे भारत के विभिन्न शहरों में ट्रंस्ट के स्कूल की शाखाएं भी खोंलेंगे।इस अवसर पर विख्यात दौड़ाक फौजा सिंह को सम्मानित किया गया।समारोह में  निक्लसन आफताब ने अपनी गजलों तथा भांगड़ा ग्रुप ने आए हुए मेहमानों का मंनोरंजन किया।

Advertising