PAK के उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार बेचने की रिपोर्ट ‘गलत’ : अमरीका

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2016 - 10:55 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने उन खबरों को ‘गलत’ बताया है जिनमें यह दावा किया गया था कि पाकिस्तान लगातार उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार सामग्री बेच रहा है, जिससे चीन अवगत है ।

अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कल बताया, ‘‘जहां तक हमारी जानकारी है, ये खबरें गलत हैं ।’’ प्रवक्ता से यह पूछा गया था कि हाल में एेसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंधों का उल्लंघन कर उत्तर कोरिया को परमाणु सामग्री बेच रहा है और चीन इससे अवगत है, इसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं ।  प्रवक्ता से जब इन खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में टिप्पणी करने का अधिकारी नहीं हूं ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News