जीत के बाद से खुफिया सूचनाओं को खास महत्व नहीं दे रहे ट्रंप: रिपोर्ट

Thursday, Nov 24, 2016 - 05:28 PM (IST)

वॉशिंगटन:एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की चकित कर देने वाली जीत को 2 हफ्ते से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन तब से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को महज दो खुफिया जानकारियां दी गई है जो उनके पूर्ववर्तियो को प्राप्त होने वाली सूचनाओं के मुकाबले काफी कम है।


अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया,‘‘ट्रंप अभी बहुत व्यस्त चल रहे हैं।’’पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप को दो ही खुफिया सूचनाएं दी गई हैं जो पूर्व राष्ट्रपतियों को दी जाने वाली सूचनाओं के मुकाबले काफी कम है।इसमें कहा गया है कि उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित माइक पेंस को लगभग हर दिन इस किस्म की सूचनाएं दी जा रही हैं।ट्रंप के समर्थकों ने इस मुद्दे को सिरे से खारिज कर दिया है।

हाउस इंटेलिजेंस कमिटी के अध्यक्ष डेविड नुन्स ने कहा,‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा डोनाल्ड ट्रंप की सर्वप्रथम प्राथमिकता है और मुझे लगता है कि वे इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।देखिए अब तक वह कितने नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं,कितनों से फोन पर बात कर चुके हैं,कितने पद उन्होंने भरे हैं।आलोचना करने वालों के पास कोई और काम नहीं है।’’  ट्रंप के कैंपेन ने इस सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और इसे महत्वपूर्ण भी नहीं माना।खुफिया अधिकारियों का कहना है कि वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को हर रोज सूचनाएं देने को तैयार हैं।फिलहाल ट्रंप अपने मंत्रिमंडल के गठन और प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण सदस्यों को चुनने में व्यस्त हैं। 
 

Advertising