‘H1B वीजा का मकसद अमरीकी कर्मचारियों को हटाना नहीं है’

Thursday, Mar 23, 2017 - 04:27 PM (IST)

वॉशिंगटन: ट्रंप प्रशासन द्वारा श्रम मंत्री पद के लिए नामित अलेक्जेंडर अकोस्टा ने अमरीका में कुशल श्रमिकों की कमी होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि एच-1बी वीजा का मकसद अमरीकी कर्मचारियों को हटाना नहीं है।

अकोस्टा ने अपने नाम की पुष्टि के लिए जारी सुनवाई के दौरान सीनेटरों से कहा,‘‘कुछ अमरीकियों ने नौकरियों को विदेशों में जाते हुए देखा है। कुछ अमरीकियों ने विदेशी कर्मचारियों के पास नौकरियां जाते हुए देखा है। मैंने कुछ एेसी रिपोर्ट भी पढ़ी हैं जिसमें कहा गया है कि कुछ अमरीकियों को उनकी जगह लेने वाले विदेशी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए कहा जाता है।’’उन्होंने कल कहा,‘‘कुछ अमरीकी देखते हैं कि नौकरियां उपलब्ध हैं लेकिन इन नौकरियों के लिए जिस कौशल की आवश्यकता होती है वह उनके पास नहीं होता।’’ 

सीनेटरों के सवालों के जवाब देते हुए अकोस्टा ने कहा कि विदेशी कर्मचारियों द्वारा अमरीकी नौकरियां लेने के मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। अकोस्टा ने कहा,‘‘विशेष रूप से उन परिस्थितियों में अमरीकियों को उनकी जगह लेने वाले विदेशी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए कहा जा रहा है। एच-1बी वीजा का मकसद अमरीकी कर्मचारियों को हटाना नहीं है।’’

Advertising