अकेलापन दूर करने के लिए पाला कुत्ता, 3 दिन बाद हुआ कुछ एेसा रह गया दंग

Wednesday, Oct 17, 2018 - 01:31 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  चीन में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए कुत्ता पाला। कुछ दिन बात पता चला कि वह कुत्ता नहीं, बल्कि चूहा है। शंघाई पोस्ट के अनुसार, शख्स ने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वहीं, ब्लॉग पोस्ट ने सितंबर महीने में एक खबर में बताया कि यह जीव चूहा है या कुत्ता, इस बात पर दुविधा तब शुरू हुई, जब शख्स अपने दोस्त के पास एक पहाड़ी गांव में गया। यहां उसने अपने दोस्त के घर के बाहर एक काले रंग के डॉगी को देखा। वह इसे अपने घर ले आया, लेकिन उस वक्त कुछ अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल पाया कि वह चूहा है या कुत्ता। बाद में यह पता चलने पर कि वह कुत्ता नहीं, चूहा है, उसके दोस्त ने माफी मांगी है।
 

शख्स ने सोशल मीडिया पर इस चूहे का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कुछ दिन जब उसने इसे अपने घर पर रखा तो देखा कि वह कुत्तों की तरह नहीं भाग रहा और न ही इसके बाल भी कुत्तों की तरह हैं। इसके बाद शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से इसे पहचानने की अपील की। लोगों ने जल्द ही इसे पहचान लिया और बताया कि यह तो एक 'बम्बू रैट' है जो सिर्फ बांस खाता है और दक्षिणी चीन में पाया जाता है।

Isha

Advertising