H-1B वीजा की सभी श्रेणियों के लिए प्रीमियम सेवा शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 02:59 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका ने भारतीय आई.टी. पेशेवरों के बीच लोकप्रिय कार्य वीजा के लिए बढ़ते आवेदनों से निपटने के लिए उन पर अस्थायी रोक लगाने के महीनों बाद सभी श्रेणियों में एच1बी वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई फिर से आरंभ कर दी है। नए आवेदनों के बोझ से निपटने के लिए अप्रैल में एच-1बी वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई रद्द कर दी गई थी। सितंबर में देश ने कुछ श्रेणियों में एच-1बी वीजा शुरू किया। एच1बी वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई गृह सुरक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवा है जिसमें 15 दिन की कार्रवाई अवधि होती है।

अमरीका नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (यू.एस.सी.आई.एस.) ने कल कहा कि सभी तरह के एच-1बी आवेदनों के लिए आवश्यक कार्रवाई अब शुरू कर दी गई है। एच-1बी वीजा प्रवासियों को दिए जाने वाला वीजा है जिससे अमरीकी कंपनियों को विदेशी पेशेवरों को नौकरी देने की अनुमति मिलती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां हर साल हजारों कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए इस पर निर्भर रहती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News