तनाव कम करने के लिए द. कोरिया का सुझाव - उ.कोरिया सीमा से हटाएं तोपें

Sunday, Jun 17, 2018 - 11:57 AM (IST)

सियोल: दक्षिण कोरियाई रक्षा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के पास 14,100 तोपें हैं जिनमें से अधिकांश उनकी सीमा के करीब तैनात हैं। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के किंग किम जोंग उन से पिछले सप्ताह सैन्य वार्ता के दौरान दोनों देशों के संबंधों में तनाव कम करने के लिए सीमा क्षेत्र से लंबी दूरी की तोपों को हटाने की अपील करते  सीमा से 30 से 40 किलोमीटर दूर तोपों को तैनात करने का सुझाव दिया था।  

एक जानकार अधिकारी ने समाचार एजेंसी 'योनहाप' को बताया, "उत्तर और अमरीका के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता के संदर्भ में हमने उत्तर को अपनी राय से अवगत करा दिया है। हमें इस तरह के व्यवहारिक खतरों को दूर कर सैन्य तनाव को कम करने के उपायों के लिए कदम उठाना होगा।"

Tanuja

Advertising