अमरीकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने के लिए तैयार हैं भारतीय मूल के ये अमरीकी

Wednesday, Nov 09, 2016 - 03:42 PM (IST)

न्यूयॉर्क:अमरीका का आम चुनाव इस बार भारतीयों के लिए कुछ खास रहा क्योंकि अमरीकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने के लिए भारतीय मूल के 5 अमरीकी तैयार हैं।भारतीय मूल की अमरीकी महिलाओं ने 2016 के अमरीकी चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया।

- कैलिफोर्निया से 2 बार अटॉर्नी जनरल रह चुकीं कमला हैरिस(51) ने राज्य से अमरीकी सीनेट की सीट जीतकर इतिहास रच दिया है।

 

- प्रमिला जयपाल(51) ने प्रतिनिधि सभा में प्रवेश के लिए सिएटल से कांग्रेस की सीट जीती है।वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय मूल की पहली अमरीकी महिला हैं।

 

- रोहित ‘‘रो’’ खन्ना और एमी बेरा कैलिफोर्निया में अपने-अपने जिलों से अमरीकी प्रतिनिधि सभा की दौड़ में आगे चल रहे हैं।अब तक कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में 56 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है जिसमें डैमोक्रेटिक पार्टी के बेरा अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्कॅाट जोन्स से 54 फीसदी वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।जोन्स को 46 फीसदी वोट मिले हैं। 

 

 

Advertising