म्यामां विद्रोहियों ने नाव से दर्जनों लोगों का किया अपहरण, कई की मौत

Monday, Oct 28, 2019 - 10:40 AM (IST)

यंगूनः म्यामां में एक नस्लीय विद्रोही सेना ने कहा कि उनके द्वारा एक नौका से अगवा किए गए कई दर्जन सैनिकों, पुलिस और अधिकारियों में से कुछ की सरकारी हेलीकॉप्टरों के हमले में मौत हो गई। पश्चिमी प्रांत रखाइन में एक विद्रोही समूह अराकान सेना की वेबसाइट पर रविवार को पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया कि तीन हेलीकॉप्टरों ने शनिवार को अगवा किए गए कर्मियों को लेकर जा रही तीन नौकाओं पर हमला किया, जिसमें दो नौका डूब गई।

 

उसमें कहा गया कि कुछ बंदी और उसके गुरिल्ला बल के सदस्य मारे गए। दावे की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी। इससे पहले सूचना मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि रखाइन की राजधानी सितवे में अराकान सेना के करीब 30 सदस्यों ने नाव से 165 आम लोगों और लगभग 50 सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही नौका से करीब 58 लोगों का अपहरण कर लिया।  

Tanuja

Advertising