हिटलर के हस्ताक्षर वाली ‘मेनकैंफ’ नीलामी के लिए तैयार

Sunday, Sep 03, 2017 - 04:20 PM (IST)

न्यूयार्क: जर्मन तनाशाह अडोल्फ हिटलर की आत्मजीवनी ‘मेनकैंफ’ की एक दुर्लभ और उसके हस्ताक्षर वाली प्रति अमरीका में एक नीलामी में 20,000 डॉलर में बिकने का अनुमान है। हिटलर ने किताब के फ्रंट फ्लाईलीफ में बड़े शब्दों में लिखा है और फिर हस्ताक्षर किया है। उसने लिखा है,‘‘युद्ध में नेक इंसान की ही जीत होती है। अडोल्फ हिटलर,18 अगस्त, 1930।’’  


नीलामी करने वाली कंपनी ‘एलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शंस’ के अनुसार हिटलर ने जिस दिन इसपर हस्ताक्षर किया, उस दिन वह 14 सितंबर,1930 को तय राष्ट्रीय चुनाव से पहले नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी और उसके उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जर्मनी के कोलोन में भाषण दे रहा था। कंपनी ने कहा,‘‘(हिटलर के)हस्ताक्षर वाली ‘मेनकैंफ’ की प्रतियां हासिल करना मुश्किल है,हस्ताक्षर के साथ टिप्पणी वाली प्रतियां और भी दुर्लभ हैं।’’ऑनलाइन नीलामी 13 सितंबर को शुरू होगी।  
 

Advertising