ये है दुनिया का दुर्लभ सांप, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

Wednesday, Aug 02, 2017 - 04:45 PM (IST)

मेलबर्न: सांप का नाम सुनते ही आंखों के सामने काले रंग के सांप की तस्वीर उभर जाती है लेकिन अभी 2 महीने पहले ही एक सफेद रंग का सांप मिला है जो कि अपने आप में काफी अनोखा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सफेद सांप अलग तरह की आनुवंशिक बदलावों के साथ पैदा हुआ था। 
जानकारी के मुताबिक,यह सांप स्लेटी-ग्रे रंग के सांप वाली प्रजाति का है। ये सांप ऑस्ट्रेलिया के जंगल में से पकड़ा गया था। इस सांप की कुछ फोटो टेरिटरी वाइल्ड लाइफ पार्क ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। इन फोटों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसे पकड़ने के बाद से वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी वालों को सौंप दिया गया था।

पोस्ट करने के बाद पार्क द्वारा पेज पर कमेंट कर यह स्पष्ट भी किया गया है कि यह एलबिनो नहीं लियूसिसटिक सांप है क्योंकि जानवरों में रंजकता की कमी होती है। इस सफेद सांप की आंखें यह साबित करती है कि यह लियूसिसटिक सांप है क्योंकि एलबिनो जानवरों की आंखें गुलाबी होती है। 

Advertising