बांग्लादेश ने रैपिड एक्शन बटालियन ने मार गिराए 7 संदिग्ध रोहिंग्या डकैत

Tuesday, Mar 03, 2020 - 03:56 PM (IST)

 

ढाकाः बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने ड्रग व मानव तस्करी के मामले में 7 संदिग्ध रोहिंग्या डकैतों को मार गिराया। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई, जो दवा व्यापारी बताया जा रहा है। म्यानमार की सीमा से लगे कॉक्स बाजार के पास एक शरणार्थी शिविर के पास यह घटना हुई है। पुलिस सुपरिंटेंडेंट एबीएम मसूद हुसैन ने बताया कि बटालियन को खुफिया सूचना मिली थी कि रोहिंग्या डाकुओं का एक गिरोह डकैती की योजना बना रहा है। 

 

उसी के आधार पर सैनिकों ने ये कार्रवाई की जिसमें 7 संदिग्ध डकैतों समेत आठ लोग मारे गए। रोहिंग्या समुदाय के असामाजिक तत्व अक्सर वहां लूटपाट, हिंसा और अपराध की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। बताते चलें कि बौद्ध बहुल म्यानमार ने देश की सेना ने उग्रवादियों के हमले के जवाब में अगस्त 2017 में उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद म्यांमार से सात लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान भागकर बांग्लादेश पहुंच गए और वहां शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।

Tanuja

Advertising