घर में भी बगावत झेल रहा पाक, पश्तूनों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Monday, Apr 09, 2018 - 09:35 AM (IST)

पेशावरः विश्व भर में  अपनी नीतियों के कारण आलोचना व खिलाफत झेल रहा पाकिस्तान अपने घर में भी बगावत का सामना कर रहा है। पाकिस्तान  के पेशावर में एक लाख पश्तूनों ने रविवार को सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया व बड़ी रैली निकाली ।

वे संघ प्रशासित कबायली इलाके (फाटा) में युद्ध अपराध मामलों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे। खैबर पख्तूनवा और फाटा से हजारों की संख्या में लोग पिशताखरा चौक पर जमा हुए और  आजादी के नारे लगाए।

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन के अनुसार इस रैली में लापता हुए लोगों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया।उनके हाथ में लापता लोगों की तस्वीरें भी थीं। इस दौरान पीटीएम के नेता मंजूर पश्तीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम सिर्फ दमन करने वालों के खिलाफ हैं।  

Tanuja

Advertising