जेयूडी के नए नाम से PAK में रैलियां, सईद को रिहा करने की मांग

Monday, Feb 06, 2017 - 01:30 PM (IST)

लाहौर:जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद को रिहा कराने के लिए उसके बनाए नए आतंकी संगठन तहरीक आजादी जम्मू-कश्मीर(टीएजेके)के बैनर तले पूरे पाकिस्तान में कई जगह रैलियां निकाली गई हैं। 

 
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,लाहौर के नसीर बाग में हुए कश्मीर सद्भावना सम्मेलन में जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत के सैकड़ों आतंकी जमा हुए थे।इन रैलियों में हाफिज सईद को तत्काल जाने देने की मांग रखी गई।

बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही लाहौर में नजरबंद किया है।पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद विरोधी मुहिम के तहत चौथी बार ऐसा कदम उठाया है।पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने हाफिज सईद सहित जमात के 38 अन्य आतंकियों के नामों को भी पाकिस्तान से बाहर न जाने देने वाली सूची में डाल दिया है।गौरतलब है कि सईद ने नजरबंद होने से एक हफ्ते पहले संकेत दिया था कि वह तहरीक आजादी जम्मू कश्मीर का गठन करेगा। 

Advertising